1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. सांवली स्किन के लिए अपनाएं फटा-फट मेकअप टिप्स, निखार के साथ ब्युटी में लग जाएंगे 4 चांद

सांवली स्किन के लिए अपनाएं फटा-फट मेकअप टिप्स, निखार के साथ ब्युटी में लग जाएंगे 4 चांद

धूप धूल के कारण अक्सर ब्युटी कम हो जाती है लेकिन अगर हम साँवली स्किन के लोगों की बात करें तो उनके लिए ये मौसम खास समस्या ले कर आता है। इस बात मेन कोई दो राय नहीं कि खूबसूरती पाने के लिए लड़कियां हर संभव प्रयास करती हैं और इसके लिए मेकअप का सहारा भी लेती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: धूप धूल के कारण अक्सर ब्युटी कम हो जाती है लेकिन अगर हम साँवली स्किन के लोगों की बात करें तो उनके लिए ये मौसम खास समस्या ले कर आता है। इस बात मेन कोई दो राय नहीं कि खूबसूरती पाने के लिए लड़कियां हर संभव प्रयास करती हैं और इसके लिए मेकअप का सहारा भी लेती हैं। सबसे पहली बात तो आपको यह जानना जरूरी हैं कि खूबसूरत दिखना सिर्फ गोरा होना ही नहीं होता हैं बल्कि आप अपने लुक को किस तरह पेश करते हैं यह मायने रखता हैं।

पढ़ें :- Home decoration: कमरे या घर को खूबसूरत बनाने के लिए पर्दो का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें

दासकी स्किन अर्थात सांवली त्वचा वाली लड़कियां भी अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप की मदद लेती हैं। लेकिन जरूरी हैं कि आप मेकअप का सही तरीका जानें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए सांवली स्किन के लिए कुछ मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी खूबसूरती बढ़ने के साथ चहरे को निखार मिलेगा।

चेहरे की सफाई है जरूरी

वैसे तो टैन्डेड कॉम्प्लेक्शन बहुत शानदार नजर आता है, लेकिन इसका पूरी तरह से ध्यान न रखा जाए तो यह पैची नजर आता है। इसके लिए रोजाना सफाई के तौर पर क्लीनजिंग और मॉइस्चराइजिंग करना जरूरी है। अपने मेकअप को शानदार रूप देने के लिए आपको नियमित रूप से शानदार टोंड कलर के लिए नियमित रूप से चेहरे की सफाई करना जरूरी है। हमेशा मेकअप करने से पहले अपने फेस को एक एक्सफोलिएटिंग फेस वॉश से धोना चाहिए जो कि रोजाना के इस्तेमाल के लिए भी बेहतर है।

लिप कलर पर दें ध्यान

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट

सांवली स्किन टोन के साथ मैट और ग्लोसी दोनों ही लिप कलर्स सूट करते हैं। यहां तक कि आप फ्रॉस्टी और शिमरी शेड्स का चयन भी कर सकती हैं। अगर आपका मन डार्क शेड्स की तरफ हो रहा है तो आप बेरी, प्ल्मस, बर्गंडी या मुआवा भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप डार्क स्किन पर बिना लिप बाम रखती हैं तो ये भी एक सेक्सी कॉम्बिनेशन साबित हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपके होंठ डार्क हैं तो आप उन पर थोड़ा सा फाउंडेशन लगा सकती हैं और उसके बाद लिपिस्टिक लगा सकती हैं। इससे आपके होंठ का कलर ज्यादा बेहतर दिख सकता है। ध्यान रहे कि सांवली स्किन के साथ ब्राउन, मरून, ब्रिक और मेहोगेनी जैसे कलर्स को लगाने से बचना चाहिए। इन रंगों के चयन से आपका फेस ज्यादा डार्क और फीका लग सकता है।

ब्लश के लिए सही कलर का चयन

सांवली स्किन के साथ अगर आप ब्लश करना चाहती हैं तो इसमें रोज, डीप ओरेंज और कोरल जैसे कलर्स का चयन रख सकती हैं। ऐसे में ब्राउन और बैज टोन को लगाने से बचना चाहिए। डार्क स्किन टोन वाली महिलाएं दिन के लिए डार्क रोज जैसी शेड्स लगा सकती हैं और शाम के लिए प्लम, वाइन और ब्रॉन्ज जैसी शेड्स लगा सकती हैं। शाम की पार्टियों के लिए, गोल्ड की टोन वाले शिमर सांवले रंग के लिए बेहतरीन काम कर सकते हैं। ब्रोंजर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे आपकी स्किन टेन से कुछ ज्यादा ही डार्क हो सकती है।

आंखों को हाईलाइट करना न भूलें

डार्क रंग वाली महिलाओं की अक्सर बहुत डार्क, डीप आंखों और डार्क पलकों होती हैं। अगर आपके साथ ही कुछ ऐसा ही है, तो आप इसे अपने मेकअप में बढ़ोतरी के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप लिक्विड बेस्ड के बजाय क्रीम बेस्ड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। क्रीम बेस्ड लाइनर्स को लगाना आसान है और ये ज्यादा नेचुरल दिखते हैं। वहीं, आपको पिंक या पर्पल जैसे लाइट कलर्स के बजाय आइशैडो के लिए ब्राउन, प्रून, कॉपर और बरगंडी जैसे डार्क शेड का चयन करना चाहिए। इसी के साथ आप बेहतर लुक के लिए डार्क मेटैलिक कलर्स का भी उपयोग कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आंखों के लिए मस्कारा का ज्यादा उपयोग करना चाहिए।

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम

सही फाउंडेशन का चयन

अपने मेकअप को शानदार लुक देने के लिए सही फाउंडेशन का चयन बहुत ज्यादा जरूरी होता है। अपनी स्किन टोन शेड्स से मिलता जुलता फाउंडेशन ट्राई करें। ऐसे में आप अपनी स्किन की तुलना में ज्यादा लाइट शेड्स का चयन करने की गलती न करें, क्योंकि ये आपकी स्किन को ज्यादा पैची और ग्रे बना देगा। सही मैच के लिए आप दो शेड्स को मिक्स करके ट्राई कर सकते हैं और अपने लिए सही चुन सकते हैं। अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का चयन करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...