गर्मियों का धूप चेहरे को जला देता है। गर्मी का मौसम आ चुका है। इस चिलचिलाती धूप में घर से लोग बाहर निकलने से कतराते है। अगर गर्मियों में आप चाहते है कि आप का चेहरा साफ और खिलाखिला जिखें तो इन 5 टिप्स को ज़रूर आज़माएं।
गर्मियों का धूप चेहरे को जला देता है। गर्मी का मौसम आ चुका है। इस चिलचिलाती धूप में घर से लोग बाहर निकलने से कतराते है। अगर गर्मियों में आप चाहते है कि आप का चेहरा साफ और खिलाखिला जिखें तो इन 5 टिप्स को ज़रूर आज़माएं।
चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल
हमारे चेहरे के लिए एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है। एलोवेरा में बहुत से औषधीगुढ़ पाए जाते है। वैसे तो इसे किसी भी समय लगाया जा सकता है, लेकिन रात में सोने से पहले मुंह धोकर एलोवेरा जेल लगाने से आपकी स्किन साफ और कोमल बनी रहती है। इसका पौधा आप घर पर लगा सकती हैं, या फिर यह बाज़ार में भी आसानी से उपलब्ध होता है।
नींबू का रस
नींबू में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है जो चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने का काम करता है।
नींबू का रस डेड सेल को हटाने में काफी मद्दगार शाबित होता है। इसको नींबू के रस को सीधे स्किन पर लगाने की जगह इसे बेसन या फिर एलोवेरा में मिलाकर भी लगा सकती हैं।
दही
दही हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। दही हमारे स्किन से गंदगी हटाने में काफी कारगर होता है। दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे चहरे पर तब तक लगाकर रखें जब तक सूख न जाए। इससे स्किन पर रौनक आएगी और साथ ही टैनिंग भी दूर होगी।
टमाटर का रस
टमाटर के रस में काफी पोषक तत्व पाया जाता है। जो त्वचा को अंदर से साफ करने का काम करते हैं। इसके लिए आप बेसन में टमाटर के रस को मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती हैं। जिसक चेहरे पर लगाकर धो लें।
नारियल तेल
नारियल का तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे आप मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।