HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. आपके YouTube Shorts भी हो जाएंगे वायरल, बस इस तरीके को करें फॉलो

आपके YouTube Shorts भी हो जाएंगे वायरल, बस इस तरीके को करें फॉलो

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की, लेकिन भारत सरकार ने कई कारणों से इसे बैन कर दिया। जिसके बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा को शुरू कर दिया। जिसमें YouTube Shorts शामिल है। जहां पर लोग अपने शॉर्ट वीडियो कंटेन्ट साझा करते हैं। वहीं, क्रिएटर्स इसके जरिये फेमस होने के साथ मोटी कमाई भी कर रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

YouTube Shorts Viral Tips : शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की, लेकिन भारत सरकार ने कई कारणों से इसे बैन कर दिया। जिसके बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा को शुरू कर दिया। जिसमें YouTube Shorts शामिल है। जहां पर लोग अपने शॉर्ट वीडियो कंटेन्ट साझा करते हैं। वहीं, क्रिएटर्स इसके जरिये फेमस होने के साथ मोटी कमाई भी कर रहे हैं।

पढ़ें :- Paatal Lok 2 Free Streaming: जियो व एयरटेल यूजर्स फ्री में देख सकते हैं पाताल लोक-2; जानें ये आसान तरीका

हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो YouTube Shorts पर वीडियो बनाते तो है लेकिन उन्हें कुछ उपलब्धि हासिल नहीं हो पाती। ऐसे हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले जिनके जरिये आपकी YouTube Shorts वायरल हो सकते हैं। यह टिप्स यूट्यूब ने खुद कंटेन्ट क्रिएटर्स को दिये हैं।

YouTube Shorts को वायरल करने का तरीका

1- इसमें पहला तरीका पॉपुलर शॉर्ट्स को मिक्स करने का है। दरअसल, यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के लिए Collab क्रिएशन टूल रीलीज किया है, इस टूल से यूजर्स पॉपुलर यूट्यूब शॉर्ट्स को एक क्लिक में रीमिक्स कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को बस “रीमिक्स” और फिर “कोलैब” पर टैप करना है और वह ट्रेंडिंग शॉर्ट्स बना पाएंगे।

2- शॉर्ट्स बनाते समय स्टिकर और इफेक्ट का इस्तेमाल जरूर करें। इन एक्सपेरिमेंट से सब्सक्राइबर्स को नए और अलग तरीके से कंटेंट देखने मिलता है और हो सकता है उन्हें नया प्रयोग पसंद आए।

पढ़ें :- सिर्फ 899 रूपये में दमदार ईयरबड्स लॉन्च, IPX5 रेटिंग व AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ

3- शॉर्ट्स (Shorts) में वीडियो की क्वालिटी (Video Quality) और उसकी एडिटिंग (Editing) सबसे ज्यादा जरूरी है, अच्छे विषय को यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए चुनने के बाद शॉर्ट्स की क्वालिटी और इफेक्ट्स पर भी ध्यान दें। शॉर्ट्स में एडिटिंग के समय अच्छे इफेक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...