थाने में ही बन आरक्षी बनाते हैं भोजन
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण की देखरेख में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को भोजन भी वितरित कर रही है। महिला थाने में थाना प्रभारी की टीम अपने हाथों से जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार करती हैं उसके बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें पैक करती हैं। लंच पैकेट तैयार होने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के लिए रवाना होती है। महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि लॉक डाउन होने के दूसरे दिन से ही हम लोग जरूरतमंदों को भोजन वितरित करते हैं साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में बताते हुए उसके बचाव के तरीके भी बताते हैं। लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील किया जाता है। उन्होंने बताया कि थाने के कुछ आरक्षियों के सहयोग से हम लोग भोजन तैयार करते हैं। महिला थाने की आरक्षी
गुंजन, पूजा, मुख्य आरक्षी उमा देवी, संगीता सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव व कन्हैया का भोजन बनाने से लेकर पैक करने का योगदान रहता है।
बाइट, अर्चना सिंह, महिला थाना प्रभारी
रिपोर्टर….रवि जायसवाल