बंगाल: आज नवरात्रि की अष्टमी है और दसमी के दिन दशहरे के शुरू होते ही देश के अंदर त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। इसी बीच दुर्गा पूजा के शानदार पंडाल उसके मुख्य आकर्षण होते हैं विशेष रूप से बंगाल में यह काफी प्रसिद्ध है। माता रानी के इन पंडालों को रचनात्मक द्वारा तैयार किया जाता है जो अक्सर मौजूदा मामले और ट्रेंडिंग मुद्दे को देखते हुए उन्हें तैयार करते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल के सहित पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में माता रानी के इन पंडालों के जरिए विभिन्न मुद्दों को भी दर्शाया जाता है। एक ऐसा नहीं बंगाल के मुर्शिदाबाद में तैयार किया गया है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
दरअसल भारतीय सीमा पर चल रहे मौजूदा तनाव की झलक बंगाल के मुर्शिदाबाद में दुर्गा पंडालों में भी देखने को मिल रहा है। बनाए गए इस पंडाल के अंदर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वजह से इस पंडाल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जहां असुर की स्थान पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला लगाया गया है जिसके अंदर मा दुर्गा असुर शी जिनपिंग का संहार करती हुई दिख रही है।
हालांकि इस साल कोरोनावायरस के चलते दुर्गा पूजा के समारोह में भीड़ काफी कमाई है लेकिन फिर भी परिणाम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी आयोजकों और कारीगरों को पंडाल बनाने से नहीं रोक सके हैं। बता दें कि नवरात्रि के पावन त्योहार पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है जो बुराई के प्रतीक राक्षस का वध करती है।