नई दिल्ली। कोरोना काल में भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ये जानकारी दी है।
आरबीआई के जारी आंकड़ों के हिसाब से इससे पिछले 16 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.61 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 555.12 अरब डॉलर था। समीक्षावधि में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने की मुख्य वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में बढ़ोत्तरी होना है। ज्ञात हो कि ये कुल विदेशी मुद्रा भंडार का बड़ा हिस्सा है। इस दौरान एफसीए भी 5.20 अरब डॉलर बढ़कर 571.52 अरब डॉलर हो गई।
स्वर्ण भंडार बढ़कर 36.86 अरब डॉलर पर
गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा भंडार में अमेरिकी मुद्रा के अलावा यूरो, पौंड और येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राएं शामिल होती हैं। लेकिन इनका मूल्य भी डॉलर में दर्शाया जाता है। वहीं, रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार समीक्षावधि में 17.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.86 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 80 लाख डॉलर बढ़कर 1.48 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, आईएमएफ के पास जमा विदेशी मुद्रा भंडार भी 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.66 अरब डॉलर हो गया है।