1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाला पूर्व सीबीआई अधिकारी कोरोना से हारा

राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाला पूर्व सीबीआई अधिकारी कोरोना से हारा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अधिकारी के रागोथमन का कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चेन्नई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अधिकारी के रागोथमन का कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

श्री रागोथमन को कोरोना संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था और पिछले कुछ दिनों से उनका वहां उपचार चल रहा था। वह सीबीआई के विशेष इकाई पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। श्री रागोथमन ने आज सुबह अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि श्री रागोथमन ने हाई-प्रोफाइल हत्या मामले और अपराध जांच पर कुछ किताबें भी लिखी थीं। उनकी नवीनतम पुस्तक का शीर्षक ‘रेरेस्ट ऑफ रेयर केस-मर्डर ऑफ एन एडवोकेट’ हाल ही में प्रकाशित हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...