प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे। वो यहां कुंभ की भव्यता देखने पहुंचे है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने सबसे पहले निरंजनी अखाडा पहुंचे और सांधू-संतो से मुलाकात की। जिसके बाद वहां अखाड़ों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव कुंभ में करीब तीन घंटे बिताएंगे। जिसमें वो संगम से लेकर कुंभ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। वहीं 26 जनवरी यनि शनिवार को उन्होने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में झंडारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने के फैसले की सराहना की।
बता दे कि अखिलेश यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में समर्थक भी प्रयागराज पहुंचे है। इसके अलावा प्रयागराज पहुंचने पर वहां के स्थानीय सपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।