1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : BJP नेता शराब के नशे में हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, नाराज महिला ने जड़े थप्पड़

Lucknow News : BJP नेता शराब के नशे में हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, नाराज महिला ने जड़े थप्पड़

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजधानी लखनऊ से राजाजीपुरम वार्ड (Rajajipuram Ward )के पूर्व पार्षद व वर्तमान में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित (Atul Dixit) का एक वीडियो कल से वायरल है। इस वीडियो में बीजेपी (BJP)  नेता एक पत्रकार से गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजधानी लखनऊ से राजाजीपुरम वार्ड (Rajajipuram Ward ) के पूर्व पार्षद व वर्तमान में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित (Atul Dixit) का एक वीडियो कल से वायरल है। इस वीडियो में बीजेपी (BJP)  नेता एक पत्रकार से गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में  उत्तेजित होकर पत्रकार की पत्नी ने बीजेपी (BJP)  नेता को थप्पड़ जड़ दिया।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

बता दें कि यह मामला राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के E ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां पर अतुल दीक्षित (Atul Dixit)  की बीचों-बीच गाड़ी खड़ी होने पर पत्रकार ने काफी देर तक हॉर्न देने के बावजूद गाड़ी रास्ते से न हटाने पर जब पत्रकार ने गाड़ी के करीब जाकर शीशा खटखटाया गाड़ी  तो बीजेपी नेता ने पत्रकार को गालियां दे दी।

पढ़ें :- यूपी में किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की  भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री योगी 

इसके बाद  बीजेपी नेता अतुल दीक्षित (Atul Dixit)  गाड़ी से उतरकर उत्तेजित होकर पत्रकार को मारने भी दौड़े और गालियों की झड़ी भी लगा दी। आरोप है कि अतुल दीक्षित (Atul Dixit) ने पत्रकार की पत्नी के साथ भी गाली गलौज की, जिसके बाद महिला ने उन पर हाथ छोड़ दिया। इसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शराब के नशे में बीजेपी नेता

इस मामले में अतुल दीक्षित (Atul Dixit) ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित मरीज को देखने जा रहे थे। हालांकि एक शख्स डेंगू से पीड़ित है, जिसको देखने के लिए बीजेपी नेता पहुंचे थे। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार बीजेपी नेता अतुल दीक्षित (Atul Dixit)  शराब के नशे में धुत थे। मामले में पत्रकार ने सआदतगंज थाने (Saadatganj police station) में तहरीर दी है, जिस पर फिलहाल अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

इस घटना पर अतुल दीक्षित (Atul Dixit)  ने कहा कि उनके साथ जो शख्स मौजूद था ।उसको बोन और ब्लड में कैंसर है ,जिसका आखिरी स्टेज है। डॉक्टर उनको लोहिया या पीजीआई में एडमिट करने की सलाह दी थी। हालांकि विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के कारण कल वह एडमिट नहीं कर पाए और इन्हीं सब चीजों में वह परेशान थे। उनका कहना है जिस दौरान रास्ते से गाड़ी हटाने की बात हुई वह तब अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश कर रहे थे पर गली में और गाड़ियां होने के कारण और पतली गली होने के कारण गाड़ी नहीं लग पाई थी।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने नवरात्रि से पहले  मातृशक्ति को दिया उपहार : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...