नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। परिवार की ओर से जानकारी मिली कि 88 वर्षीय फर्नांडिस अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया था। स्वास्थ्यगत कारणों के चलते वह लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से बाहर थे।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा मंत्री रहे। उन्होने 1998 से 2004 के बीच देश के रक्षा मंत्री का कारभार संभाला। इसके बाद 2004 में उन्होने ताबूत घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में दो अलग-अलग कमिशन ऑफ इन्क्वायरी में उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया था।
इसलिए नाम रखा जॉर्ज
जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म 3 जून, 1930 को हुआ था और उन्हे 10 भाषाओं का ज्ञान था- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, मलयाली, तुलु, कोंकणी और लैटिन। उनकी मां किंग जॉर्ज फिफ्थ की बड़ी प्रशंसक थीं, उन्हीं के नाम पर अपने छह बच्चों में से सबसे बड़े का नाम उन्होंने जॉर्ज रखा था।
पीएम मोदी ने जताया शोक