1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कुलदीप यादव की लगातार अनदेखी किये जाने पर भड़का ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज

कुलदीप यादव की लगातार अनदेखी किये जाने पर भड़का ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज

आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को टीम में रखने का क्या मतलब है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले कई सीरीज से टीम का हिस्सा तो है लेकिन उनको टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। कुलदीप करीब करीब भारतीय टीम के तीनो फार्मेट के हिस्सा है लेकिन उन्हे अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उनको टीम मैनेजमेंट के द्वारा लगातार नजरअंदाज किये जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा पूरी तरह भड़क गये है।

पढ़ें :- International wrestler Divya Kakran : दिग्गज पहलवान दिव्या काकरान ने भी लिया तलाक ,  लिखा-भावुक संदेश

आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को टीम में रखने का क्या मतलब है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आकाश ने कहा, ‘आप तेज गेंदबाजी में प्रयोग कर सकते हैं जो भी आप चाहें, लेकिन स्पिन विभाग में आप प्लीज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को खिलाए, क्योंकि अगर आप इनको यहां पर नहीं खिलाते हैं तो कुलदीप क्या करेंगे। आप उनको टेस्ट और टी-20 में नहीं खिलाते हैं और अगर उनको वनडे में भी मौका नहीं देंगे तो फिर क्या ही प्वॉइंट है।

 

पढ़ें :- LA Olympics 2028 Schedule: ओलंपिक 2028 में इस दिन शुरू होंगे क्रिकेट मुक़ाबले; देखें- सभी खेलों का पूरा शेड्यूल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...