1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पूछताछ, जानिए मामला!

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पूछताछ, जानिए मामला!

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) से CBI ने पूछताछ की है। CBI  ने उनसे दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) से CBI ने पूछताछ की है। CBI  ने उनसे दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूर्व राज्यपाल से उनके द्वारा लगाए गए उन आरोपों को लेकर पूछताछ हुई है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तो उन्हें दो फाइलों को क्लियर करने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

इन आरोपों के बाद CBI को जांच के आदेश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है। गौरतलब है कि, राजस्थान के झुंझुनू में पिछले साल 17 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के उप ‘दो फाइल मेरे पास आई थी।

एक सचिव ने मुझे बताया कि अगर मैं इन्हें मंजूर कर देता हूं तो मुझे हर एक के लिए 150 करोड़ रुपए मिलेंगे। मैंने यह कहते हुए पेशकश ठुकरा दी कि मैं कश्मीर में पांच कुर्ता पजामा लेकर आया था और इनके साथ ही वापस जाऊंगा।’ मलिक इन आरोपों की अब सीबीआई जांच कर रही है।

 

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...