लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली पूर्व बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी में उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि, वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगी और दलितों की आवाज उठाएंगी। लखनऊ में 19 जनवरी को वह अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकती हैं।
बता दें कि बहराइच से बीजेपी की पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था। सावित्रीबाई फुले उस दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहीं थीं, जिसे कारण उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस की सदस्यता ली थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी समाज में बंटवारे की साजिश कर रही है।
सावित्री बाई फुले ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि चौकीदार की नाक के नीचे गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है। बीजेपी और आरएसएस समाज को बांटने व संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।