1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Former Pakistan PM Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान के भाषण प्रसारण पर रोक, इस बात की आशंका

Former Pakistan PM Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान के भाषण प्रसारण पर रोक, इस बात की आशंका

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूर्व पीएम इमरान केलिए हर तरफ से रास्ते बंद नजर आ रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former Pakistan PM Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूर्व पीएम इमरान केलिए हर तरफ से रास्ते बंद नजर आ रहे है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाइव और रिकॉर्डेड भाषणों को सैटेलाइट टीवी चैनल्स पर प्रसारित किए जाने पर रोक लगा दी है। पीईएमआरए ने कहा, “खान ने देश के संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ अपने भड़काऊ भाषणों के ज़रिए नफरती माहौल बनाया है जिससे देश में कानून-व्यवस्था के भंग होने की आशंका है।”

पढ़ें :- 72 सेकंड का Video जारी कर भावुक इमरान, बोले- मैं जिंदगीभर जंग लड़ा, अब कौम से कहा बाहर निकलो

इससे कुछ घंटे पहले ही खान पर तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी हालांकि सात मार्च को अदालत में पेश होने का हवाला देकर वह इससे बच गए थे। उन्होंने इसके बाद “सरकारी संस्थानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण” दिए थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख ने लाहौर के ज़मां पार्क स्थित अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह कभी किसी व्यक्ति या संस्थान के आगे नहीं‍ झुके हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...