1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किए जा सकते हैं गिरफ्तार, वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किए जा सकते हैं गिरफ्तार, वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार किए जा सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का वारंट लेकर पुलिस पहुंची है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) गिरफ्तार किए जा सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का वारंट लेकर पुलिस पहुंची है। वहीं, इसकी खबर लगते ही इमरान खान (Imran Khan) के समर्थन भी वहां पर बड़ी संख्या में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि तोशखाना मामले में उनको गिरफ्तार किया जा सकता है।

पढ़ें :- Pakistan: पाक की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसका समर्थन करने को तैयार : आईएमएफ

बता दें कि एडीशनल सेशन जज जफर इकबाल ने 28 फरवरी को संघीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस सिलसिले में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची थी।

इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इमरान खान की संभावित गिरफ्तारी को रोकने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से फौरन उनके आवास पर पहुंचने की अपील की। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो सभी कानूनी आवश्यकताएं पूरी होने के बाद अपदस्थ पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा,इमरान खान को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास स्थिति को गंभीर रूप से खराब कर देगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...