कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर गोरखपुर के शहर के V.V.I.P होटल और रेडिएंट को किया गया अधिग्रहित.
ताकि कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से जिस तरह लगातार तादात बढ़ती जा रही .ऐसे अगर कोई स्थिति हो तो उससे निपटा जा सके.
और जो मरीजो की तादात हो रही उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखने की जब भी जरूरत पड़े तो चारों अधिग्रहित होटल और रिसाल्ट में मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके।
और कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के चार होटल को क्वारेंटाइन के लिए अधिग्रहीत किया. इसमें गोरखपुर के गुलहरिया में स्थित होटल रेडिएंट रिसोर्ट,कैंट क्षेत्र में रेडीशन ब्लू, होटल शिवाय व होटल क्लार्क इन को शामिल किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश भी हैं कि किसी तरह अधिग्रहण में अवरोध उत्पन्न करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने अधिग्रहण की प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन कराने का भी आदेश दिया है.
इन होटल और रिसार्ट को जब भी जरूरत पड़ेगा स्वस्थ्य बिभाग इसे अपने अस्तर से इसका उपयोग करेगा.
राजेश कुमार सिंह ADM फाइनेंस ..जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर चार होटलों को अधिग्रहित किया गया .और सीएमओ जिलाचिकित्सालय और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सुपुर्द कर दिया गया है कि जब भी जरूरत पड़े इसका उपयोग कर सकते हैं.
रिपोर्टर…. रवि जायसवाल