नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चार साल की मासूम बच्ची ‘वंदे मातरम’ गाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है। मिजोरम की रहने वाली चार साल की एस्तेर हंमटे ने यूट्यूब पर नए और प्यारे अंदाज में ‘वंदे मातरम’ गाने को गाया है।
उनका ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लोग इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एस्तेर हंमटे के गाने और उनके यूट्यूब चैनल के लिंक को पोस्ट किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने लाइक करके हुए रीट्वीट किया। सीएम ने कहा कि लुंगलेई निवासी 4 साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम औऱ वंदेमातरम बड़े ही महमोहक अंदाज में गाई।
Adorable and admirable! Proud of Esther Hnamte for this rendition. https://t.co/wQjiK3NOY0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
यूट्यूब पर एस्तेर की आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एस्तेर के यू ट्यूब चैनल पर अब तक 73 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 25 अक्टूबर को उन्होंने वंदे मातरम् का गाना पोस्ट किया, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एस्तेर के वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिख है कि प्रिय भाइयों और बहनों, गर्व करें कि आप एक भारतीय हैं। यह प्यार, देखभाल और स्नेह का देश है। इसलिए भाषाओं, संस्कृतियों, जीवन शैली में विविधता बहुत प्यारी है। आइए हम एक साथ खड़े हों और विविधताओं के बावजूद देश के लिए अच्छे बेटे और बेटियां बनें।