1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश सचिवालय में कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, 13 लोगो के पॉजिटिव होने की खबर

उत्तर प्रदेश सचिवालय में कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, 13 लोगो के पॉजिटिव होने की खबर

यूपी के सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब करीब 13 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सभी कर्मचारी खाद्य एंव रसद विभाग में तैनात हैं। इस खबर के बाजार में आते ही खाद्य रसद एवं बांट माप विभाग के सभी अनुभागों को बंद कर दिया गया है। एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग है। परसों की जांच में 13 कर्मी पॉजिटिव पाए गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब करीब 13 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सभी कर्मचारी खाद्य एंव रसद विभाग में तैनात हैं। इस खबर के बाजार में आते ही खाद्य रसद एवं बांट माप विभाग के सभी अनुभागों को बंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी

एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग है। परसों की जांच में 13 कर्मी पॉजिटिव पाए गए। कल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद संख्या और बढ़ सकती है। सचिवालय में टीम बुलाकर जांच कराई गई थी।

इस विभाग में करीब 78 लोगों का स्टाफ है। पॉजिटिव होने वाले अधिकारियों में एडिशनल डायरेक्टर मंजू शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर महिला विकास श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर प्रेम चंद्र यादव, डिप्टी डायरेक्टर दीपचंद, विधि अधिकारी दिनेश कुमार सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर कैम्प विवेक नौटियाल शामिल हैं।

 

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...