1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Entertainment world की इन 2 बड़ी कंपनियों का Fusion, 157.75 अरब डॉलर होगा निवेश

Entertainment world की इन 2 बड़ी कंपनियों का Fusion, 157.75 अरब डॉलर होगा निवेश

मनोरंजन जगत की दो बड़ी कंपनियों मर्ज (Fusion)  होने जा रहा है। एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय (Fusion) का ऐलान किया है। डील के अनुसार, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज की गई कंपनी में 157.75 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news:  मनोरंजन जगत की दो बड़ी कंपनियों मर्ज (Fusion)  होने जा रहा है। एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India)  के साथ विलय (Fusion) का ऐलान किया है। आपको बता दें, डील के अनुसार, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज की गई कंपनी में 157.75 अरब डॉलर का निवेश करेगी। खबरों के अनुसार बोर्ड बैठम में इस डील को मंजूरी दे दी गई है।

पढ़ें :- Alaya Furniturewala Hot Pic: फ्लोरल कार्गो स्कर्ट में अलाया फर्नीचरवाला ने गिराई बिजली, वायरल हुई तस्वीरें

कंपनी मर्ज होने के बाद एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका (CEO Puneet Goenka) अपने पद पर बने रहेंगे। सोनी ग्रुप को मर्ज हुई कंपनी में मेजोरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा।

दोनों पक्षों के बीच नॉन बाइंडिंग टर्मशीट साइन किया गया है। मर्जर के बाद बनी कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयर धारकों की हिस्सेदारी 47.07 प्रतिशत होगी। करार के तहत जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने-अपना लाइनर नेटवर्क (Liner Networks), डिजिटल एसेट (Digital Asset), प्रोडक्शन कारोबार (Production Business) और प्रोग्राम लाइब्रेरी (program library) को एक साथ मिला देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...