
नई दिल्ली। साउथ कोरियन मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung आज Galaxy Event आयोजित कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में Galaxy A80 लांच करेगी। वहीं अनुमान है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ अपने दूसरे Galaxy A सिरीज के स्मार्टफोन को भी लांच कर सकती है। हाल ही में सैमसंग ने भारतीय मार्केट में एक के बाद एक कई बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन लांच किए हैं।
Galaxy A80 Will Launch Today With These Special Features :
दरअसल, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सैमसंग जल्द ही तीन स्मार्टफोन Galaxy A70, Galaxy A80 और Galaxy A90 लांच कर सकती है। Galaxy A इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम के 5.30 बजे से शुरू होगी।
वहीं, Galaxy A80 की खासियत ये बताई जा रही है कि इसमें रोटेटिंग सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और इसका डिजाइन प्रीमियम ग्लास का होगा। प्राइमरी कैमरा को ही सेल्फी कैमरे के तौर पर यूज कर सकते हैं। पिछले हफ्ते चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वेबो पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई थी। इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। Galaxy A80 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 7150 चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन की बैटरी भी पावरफुल होगी और ये 25W का चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
साथ ही सैमसंगGalaxy A70 में 6.7 इंच की फुल HD प्लस इनफिनिटी यू डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिय जाएगा। मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो इसें 6GB रैम और 8GB रैम का ऑप्शन दिया जा सकता है। रियर पैनल पर तीन कैमरे और सेल्पी के लिए एक कैमरा दिया जाएगा। हालांकि इस स्मार्टफोन में रोटेटिंग कैमरा नहीं होगा, बल्कि नॉर्मल 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया जाएगा।