1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gandhi Jayanti : गांधी के जीवन से हमें सही मायने में मिलती है जीवन जीने की शिक्षा

Gandhi Jayanti : गांधी के जीवन से हमें सही मायने में मिलती है जीवन जीने की शिक्षा

शिया पीजी कॉलेज (Shia PG College) में शु​क्रवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) की पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी कॉलेज की कल्चरल कमेटी, ग्रीन कैम्पस इनीशिएटिव कमेटी और स्टूडेंट काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज (Shia PG College) में शु​क्रवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) की पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी कॉलेज की कल्चरल कमेटी, ग्रीन कैम्पस इनीशिएटिव कमेटी और स्टूडेंट काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

इस अवसर पर वक्ताओं ने मुख्य रूप से महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि गांधी के जीवन से हमें सही मायने में जीवन जीने की शिक्षा मिलती है। उन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के माध्यम से यह साबित कर दिया कि चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न हो, लेकिन संकल्प शक्ति से उससे निजात पाया जा सकता है। किसी भी समस्या का सत्य, अहिंसा और प्रेम के माध्यम से धैर्य के साथ निदान किया जा सकता है।

उनका व्यक्तित्व यह भी बताता है कि हम जिस तरह के व्यवहार की अपेक्षा दूसरों से करते हैं, उसी तरह का व्यवहार हमें भी अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। डॉ. जर्रीन जेहरा रिजवी, डा. सीमा राना, डॉ. फैज मुज्तबा, डॉ. राबिन वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों की तरफ से सचिन गिरि, आलोक गुप्ता, गनिया, फिरदौस, मुख्तार, प्रखर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. निशात फातिमा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, जयशंकर कश्यप, धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार सैनी, शादाब रिज़वी आदि सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों के साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...