1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Ganesh Visarjan 2022: भगवान गणेश का विसर्जन आज, करें इन मंत्रों का जाप होगी हर मुराद पूरी

Ganesh Visarjan 2022: भगवान गणेश का विसर्जन आज, करें इन मंत्रों का जाप होगी हर मुराद पूरी

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha of Bhadrapada month) की चतुर्दशी को गणेशोत्सव का समापन होता है और भगवान गणेश का विसर्जन (Bhagavaan Ganesh Ka Visarjan) होता है. आज 9 सितंबर, शुक्रवार के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) का विसर्जन हो रहा है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ganesh Visarjan 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha of Bhadrapada month) की चतुर्दशी को गणेशोत्सव का समापन होता है और भगवान गणेश का विसर्जन (Bhagavaan Ganesh Ka Visarjan) होता है.

पढ़ें :- Chaitra Purnima 2024 : चैत्र पूर्णिमा का व्रत इस दिन रखा जाएगा , जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आज 9 सितंबर, शुक्रवार के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) का विसर्जन हो रहा है. आपको बता दें, धर्म ग्रंथों के अनुसार श्री गणेश का विसर्जन नदी या तालाब में किए जाने का विधान है.

विसर्जन से पहले घर पर भगवान गणेश का पूजन करना चाहिए. इसके बाद विसर्जन स्थल पर पूजन करना चाहिए. विसर्जन अगर आप इन मंत्रों से करेंगे तो आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी. जाने उन मंत्रों के बारे में….

ऊँ गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर|
यत्र ब्रह्मादयो देवा:, तत्र गच्छ हुताशन||
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम् |
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च ||
ऊँ विनाकाय नम:
ॐ गं गणपतये नमः

 

पढ़ें :- Pitru Paksha 2024 : जानें कब से शुरू होगा पितृ पक्ष , पितरों की आत्मा की शांति के लिए  विशेष है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...