1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gangwar in Canada : पंजाबी मूल के गैंगस्टर अमरप्रीत समरा की कनाडा में हत्या, मैरिज हॉल के बाहर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

Gangwar in Canada : पंजाबी मूल के गैंगस्टर अमरप्रीत समरा की कनाडा में हत्या, मैरिज हॉल के बाहर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

Gangwar in Canada: कनाडा के टॉप-10 गैंगस्टरों में शामिल अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। अमरप्रीत वैंकूवर में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था। रात को डिनर और डांस के बाद जैसे ही वह समारोह स्थल फ्रेसरव्यू हॉल से बाहर निकला तो ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gangwar in Canada: कनाडा के टॉप-10 गैंगस्टरों में शामिल अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। अमरप्रीत वैंकूवर में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था। रात को डिनर और डांस के बाद जैसे ही वह समारोह स्थल फ्रेसरव्यू हॉल से बाहर निकला तो ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

पढ़ें :- कनाडा में लैंड करते ही गायब हो रही थीं पाकिस्तान एयरलाइंस की महिलाएं, अब इस रहस्य से उठा पर्दा!

घटनास्थल के पास से एक जली हुई कार भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक समरा के दूसरे गिरोह से लगातार विवाद चल रहा था। समरा और उसका भाई फेजरव्यू स्थित एक रिसेप्शन पार्टी में गए थे, जहां हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। समरा 2015 से सक्रिय है, उसने 2015 में पहली वारदात को अंजाम दिया था। समरा और उसका भाई दोनों मिलकर गैंग चलाते थे। हालांकि, पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि हमलावर कौन थे? यह संदेह है कि समरा का प्रतिद्वंद्वी गिरोह, ब्रदर्स कीपर्स समूह, हत्या में शामिल था।

टॉप टेन गैंगस्टर्स की लिस्ट में था शामिल

पिछले साल कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने 11 खतरनाक गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की थी। इन 11 गैंगस्टरों में से 9 पंजाबी मूल के थे। कनाडा और ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने @VancouverPD @BCRCMP को ट्वीट करते हुए एक सार्वजनिक सुरक्षा चेतावनी जारी की। इन 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट में समरा का नाम दूसरे नंबर पर था। सूची में शकील बसरा (28), अमरप्रीत समरा (28), जगदीप चीमा (30), रविंदर शर्मा (35), बरिंदर धालीवाल (39), एंडी सेंट पियरे (40) शामिल हैं। गुरप्रीत धालीवाल (35), रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40), समरप गिल (29), सुमदीश गिल (28) और सुखदीप पंसाली शामिल हैं।

पढ़ें :- भारत और कनाडा के राजनयिक संबंधों पर खुलकर बोले जयशंकर प्रसाद, कहीं ये बातें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...