1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Garmiyo Me Ghumne Ranikhet : गर्मियों में रानीखेत की वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, यहां बिताए यादगार पल

Garmiyo Me Ghumne Ranikhet : गर्मियों में रानीखेत की वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, यहां बिताए यादगार पल

पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाने वाला रानीखेत हिल स्टेशन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। शेर शराबे से दूर यह शहर देखने में काफी छोटा है। रानीखेत अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य से सैलानियों को अनोखा एहसास कराता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Garmiyon Me Ghumne Ranikhet : पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाने वाला रानीखेत हिल स्टेशन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। शेर शराबे से दूर यह शहर देखने में काफी छोटा है। रानीखेत अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य से सैलानियों को अनोखा एहसास कराता है। शहर के चारों तरफ आपको फूलों से ढका हुआ रास्ता दिखाई पड़ेगा। इसके अलावा आपको चारों तरफ देवदार और पाइन के काफी बड़े बड़े पेड़ हैं। यह समुद्र तल से 1824 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।  यहां पर बर्फ से ढकी मध्य हिमालयी पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। यहां घूमने के लिए गोल्फ कोर्स,चौबटिया गार्डन,भालू डैम,हेड़ाखान मंदिर,झूला देवी मंदिर व राम मंदिर जैसे पर्यटन स्थल है।

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में

गोल्फ कोर्स
रानीखेत का सबसे बड़ा आकर्षण है यहां का विश्व प्रसिद्ध गोल्फ का मैदान, इस मैदान को उपट कालिका के नाम से भी जाना जाता है। हरी घास का मैदान सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।

चौबटिया गार्डन
इस गार्डन को एशिया का सबसे बड़ा फलों का बगीचा माना जाता है, ये गार्डन मुख्यतः फलों का एक शोध केंद्र हैं, यहां सेब, खुबानी और अखरोट के साथ ही कई अन्य पेड़ भी देखे जा सकते हैं।

भालू डैम
भालू डैम चौबटिया गार्डन से केवल 3 किमी की दूरी पर पड़ता है, ये डैम फिशिंग (मछली पकड़ना) के लिए काफी प्रसिद्ध है।

हेड़ाखान मंदिर
रानीखेत से 6 किमी दूर ये स्थान चिलियानौला के नाम से भी जाना जाता है। य़हां का वातावरण काफी शांत रहता है। यहां से हिमालय की विशाल पर्वत श्रृंखला आसानी से देखी जा सकती है। नंदा देवी पर्वत तो यहां से ठीक सामने नज़र आता है।

पढ़ें :- Famous Goddess Temples of Lucknow: इस नवरात्रि मनोकामनाएं पूरी करने इन देवी मंदिर में करें दर्शन, होगी मन की मुराद पूरी

झूला देवी मंदिर व राम मंदिर
झूला देवी मंदिर दुर्गा माता को समर्पित है। यहां दूर से ही घंटियों की आवाज आनी शुरू हो जाती है। इस मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर घंटी चढ़ाने की मान्यता है। पूरे मंदिर में आपको छोटी बड़ी घंटियां देखने को मिल जाएंगी। यहां से कुछ कदम की दूरी पर एक राम मंदिर भी है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...