जबसे फैंस की चहेती चांद बेबी यानी गौहर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस (Pregnancy Announcement) की है, फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रग्नेंसी ग्लो के साथ गौहर की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़े ही बेताब हैं।
Gauhar Khan Hot Pic: जबसे फैंस की चहेती चांद बेबी यानी गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस (Pregnancy Announcement) की है, फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रग्नेंसी ग्लो के साथ गौहर (Gauhar Khan) की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़े ही बेताब हैं।
आपको बता दें, हाल ही में मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स (Filmfare OTT Awards) में नजर आईं। ब्लेजर स्कर्ट गाउन में गौहर ने धमाकेदार एंट्री मारी। इस दौरान गौहर (Gauhar Khan) बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बेटी मालती के सामने प्रियंका-निक कर रहे थे लिपलॉक, तो शर्म के मारे लाड़ली ने बंद कर ली आंखे
बताते चलें कि अभिनेत्री की फिल्म सॉरी भाईसाब ने शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड जीता। इस दौरान गौहर खान ब्लेजर स्कर्ट गाउन में बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kangana Ranaut की Emergency रिलीज पर लटकी तलवार, जाने पूरा मामला
एक तरफ एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था। अपने बालों को एक्ट्रेस ने पोनीटेल लुक दे रखा था। इसके साथ ही मैचिंग ज्वैलरी भी पहनी हुई थी।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर भी गौहर खान ने सॉरी भाईसाब के डायरेक्टर संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, होस्ट और विनर्स। हमने बेस्ट शॉर्ट फिल्म जीती। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर समेत अपनी पूरी टीम को बधाई दी।