1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Hindenburg की सुनामी से गौतम अडानी का साम्राज्य तबाह, फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट में 15 वें स्थान पर खिसके

Hindenburg की सुनामी से गौतम अडानी का साम्राज्य तबाह, फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट में 15 वें स्थान पर खिसके

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research रिपोर्ट लांच होने के बाद उठी सुनामी से गौतम अडानी ग्रुप (Adani Group) का साम्राज्य दिन प्रतिदिन तबाह होता दिख रहा है। बुधवार की सुबह ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी तेजी आई और वह एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए, लेकिन इस पोजीशन पर वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research रिपोर्ट लांच होने के बाद उठी सुनामी से गौतम अडानी ग्रुप (Adani Group) का साम्राज्य दिन प्रतिदिन तबाह होता दिख रहा है। बुधवार की सुबह ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी तेजी आई और वह एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए, लेकिन इस पोजीशन पर वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए।

पढ़ें :- Pankaj Udhas Net Worth : 51 रुपये पंकज उधास की थी पहली कमाई, जानें अपने पीछे करोड़ों की छोड़ गए हैं संपत्ति?

शाम होते ही गौतम अडानी (Gautam Adani) फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट (Forbes List of Real time Billionaires) में खिसक कर 15 वें स्थान पर पहुंच गए। तो वहीं फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट (Forbes List of Real time Billionaires)  में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे धनी शख्स बन गए हैं।

रिलायंस अंबानी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी (Gautam Adani ) को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर आदमी (Richest Indian) बन गए हैं। आज से पहले गौतम अडानी (Gautam Adani ) देश के सबसे धनी बिजनेसमैन थे। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट (Forbes List of Real time Billionaires) के मुताबिक नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani )  से आगे निकल गए हैं।

पढ़ें :- Gautam Adani की 100 अरब डॉलर वाले क्लब में जोरदार वापसी, दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बनें

सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी की नेटवर्थ के बीच बहुत ज्यादा का अंतर पैदा हो  गया है। मुकेश अंबानी 83.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं, जबकि 75.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी(Gautam Adani )  15 वें नंबर पर हैं। लिस्ट में बर्नार्ड अर्नोल्ट पहले नंबर पर हैं।

अडानी के शेयर एक हफ्ते में 51 फीसदी तक टूट गए

बता दें अडानी के नेट वर्थ में गिरावट की वजह उनकी कंपनियों के शेयर हैं। अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा इन्हीं कंपनियों के शेयर से है और आजकल इनके भाव 50 फीसदी तक टूट चुके हैं। अडानी ग्रुप के स्टाक आज भी दबाव में हैं। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस 51 फीसदी, अडानी पावर 22 फीसदी, अडानी ग्रीन 41 फीसदी, अडानी विल्मर 22 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 35 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 31 फीसदी, एसीसी 23 फीसदी और अडानी पोर्ट 35 फीसदी से अधिक टूट चुका है।

एलन मस्क दूसरे नंबर पर खिसके

दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं। तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर लैरी इलिसन, पांचवें नंबर पर वारेन बफेट, छठें नंबर पर बिल गेट्स, सातवें नंबर पर कार्लोस सिल्म, आठवें नंबर पर लैरी पेज, नौवें नंबर पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  और दसवें नंबर पर गौतम अडानी का नाम है। बता दें कि फोर्ब्स का यह रियल टाइम डेटा है जो कि हर घंटे और हर दिन बदलता रहता है।

पढ़ें :- मुकेश अंबानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल,अदाणी से निकले आगे

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...