
गाजीपुर। प्रादेशिक विकास सेवा संगठन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद शाखा द्वारा भी विकास भवन में शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो आजमगढ़ जनपद में कार्यरत खंड विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले एडीएम के कृत्य ने तूल पकड़ लिया है। सभा मे इस कृत्य की घोर निंदा की गई और निर्णय हुआ कि आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर विभागीय कार्यवाही करके निलंबित नहीं किया जाता।
अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को आज विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन प्रदान किया जिसमें जनपद शाखा गाजीपुर के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन डीआरडीए कर्मचारी संगठन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, विकास भवन कर्मचारी संगठन सहित दर्जनों संगठनों ने समर्थन दिया।
{ यह भी पढ़ें:- गाजीपुर: 12 लाख गबन मे निलंबित सचिव ने फिर हड़पे 22 लाख }
धरना सभा में विभिन्न विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी सहायक अभियंता परशुराम पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी ए एन मौर्या, डीसी मनरेगा महेश नारायण पांडे, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
धरना सभा को ओमप्रकाश यादव, सुरेश सिंह यादव, गोपाल खरवार, अंबिका दुबे, शशि यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, रामराज कुशवाहा, पवन पांडे, सुरेश सिंह, नागेंद्र यादव, नितेश सिंह, गोपाल पांडे, जयप्रकाश तिवारी, हरिनारायण राम, अरुण पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन में सभा स्थल पर उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया गया तथा उसे शासन को यथाशीघ्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।
{ यह भी पढ़ें:- नौ साल की किशोरी से युवक ने किया रेप }
धरना सभा की अध्यक्षता राकेश कुमार पांडे जिला विकास अधिकारी व संचालन विजय शंकर राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल फेडरेशन द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- राकेश पांडे