1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जियो न्यूज़ पत्रकार हामिद मीर ने पाक सरकार और सेना की खोली पोल, तो गई नौकरी

जियो न्यूज़ पत्रकार हामिद मीर ने पाक सरकार और सेना की खोली पोल, तो गई नौकरी

पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर को सोमवार को एक निजी टीवी चैनल ने अपने लोकप्रिय टॉक शो की एंकरिंग करने से रोक दिया। उन्होंने एक साथी पत्रकार पर हमले के मद्देनजर देश की सेना की की आलोचना की थी। बता दें कि मीर ने बीते शुक्रवार को इस्लामाबाद में पत्रकार असद तूर पर तीन ‘अज्ञात' व्यक्तियों के हमले के खिलाफ पत्रकारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में एक उग्र भाषण दिया था। उन्होंने हमले में जवाबदेही तय करने की मांग की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर को सोमवार को एक निजी टीवी चैनल ने अपने लोकप्रिय टॉक शो की एंकरिंग करने से रोक दिया। उन्होंने एक साथी पत्रकार पर हमले के मद्देनजर देश की सेना की की आलोचना की थी। बता दें कि मीर ने बीते शुक्रवार को इस्लामाबाद में पत्रकार असद तूर पर तीन ‘अज्ञात’ व्यक्तियों के हमले के खिलाफ पत्रकारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में एक उग्र भाषण दिया था। उन्होंने हमले में जवाबदेही तय करने की मांग की थी।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने नामांकन पहले 24 साल पुरानी फोटो शेयर, बोले-फिर दोहराया जाएगा इतिहास

मीर ‘जिओ टीवी’ पर प्राइम टाइम ‘कैपिटल टॉक’ शो को होस्ट करते हैं। मीर को टीवी नेटवर्क द्वारा अब छुट्टी पर भेज दिया गया है। पत्रकार ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि ये उनके लिए नया नहीं है ,क्योंकि उन्होंने ‘परिणामों’ के बावजूद लड़ने की कसम खाई है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : हमास ने बंधक बनाए गए प्रसिद्ध इजराइली-अमेरिकी व्यक्ति का जारी किया वीडियो, इजराइल की सेना ने दिया जवाब

उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है। मुझे पहले भी दो बार प्रतिबंधित किया गया था। दो बार नौकरी खोई। मैं संविधान में दिए गए अधिकारों के लिए आवाज उठाना बंद नहीं कर सकता। इस बार मैं किसी भी परिणाम के लिए तैयार हूं और किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं। क्योंकि वे मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं।

इस संबंध में सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन पत्रकार संगठनों और अन्य लोगों ने इस कदम की आलोचना की है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी इस कदम की निंदा की है।

पढ़ें :- Two Groups Clashed in Tihar Jail : संजय सिंह बोले- वहां हो चुकी हैं कई हत्याएं, अरविंद केजरीवाल के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

बता दें कि बीते 25 मई को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पत्रकार असद अली तूर पर 3 अज्ञात लोगों ने हमला किया था। असद के मुताबिक ये तीनों बंदूक की नोंक पर इन्हें बेडरूम में ले गए और फिर उन्हें मारा गया। एक हमलावर ने बताया कि वह आईएसआई का सदस्य है। असद से पूछा गया कि उन्हें फंड कहा से मिलते हैं। साथ ही उन्हें धमकी दी गई की अगर वह पाकिस्तान की तारीफ नहीं करेगा तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...