1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाने के समय गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी पार्टी: कांग्रेस

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाने के समय गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी पार्टी: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस (Congress) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे के बाद सियासत गर्म हो गई है। अपने इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस (Congress) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे के बाद सियासत गर्म हो गई है। अपने इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है।

पढ़ें :- Amit Shah Filed Nomination : गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन, बोले- यहां जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने मीडिया को संबोधित करते हुए मुलाम नबी का इस समय इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जयराम रमेश ( (JaiRam Ramesh) ) ने कहा कि ये समय गरीबों की आवाज उठाने का है लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस इस समय सरकार के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है। ऐसे समय में उनको साथ देना चाहिए था लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

काफी समय से चल रहे थे नाराज
बता दें कि, गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आज कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, वो लंबे समय से नाराज चल रहे थे। काफी दिनों से ये अटकलें भी लगाई जा रही थी कि वो पार्टी को छोड़ सकते हैं। कांग्रेस को भेजे गए पांच पृष्ट के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वे भारी मन से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर नहीं बने हिस्सा
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर अपनी राय दे रहे हैं। अजय माकान ने कहा कि हमने गुलाम नबी आजाद साहब का इस्तीफा पत्र देखा। दुख की बात है कि उन्होंने ऐसे समय में कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया जब कांग्रेस देश भर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ध्रुवीकरण की लड़ाई लड़ने जा रही है। दुख की बात है कि वे इस लड़ाई में हिस्सा नहीं बन रहे।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: यूपी में मतदान जारी,  सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...