HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुशीनगर को कई बड़ी योजनाओं की सौगातः CM योगी बोले-आज पर्व-त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाए जा रहे

कुशीनगर को कई बड़ी योजनाओं की सौगातः CM योगी बोले-आज पर्व-त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाए जा रहे

कुशीनगर का एयरपोर्ट, अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब हमें एथनॉल के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, अपनी चीनी मिलें ही एथनॉल का निर्माण करेंगी। एथनॉल से ही हमारे ट्रैक्टर, कार व मोटरसाइकिल चलेंगी। जनपद कुशीनगर अपनी पुरातन पहचान को बनाए रखते हुए अपनी एक नई आभा एवं नए कलेवर के साथ आगे बढ़ रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को कुशीनगर को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कुशीनगर (Kushinagar) में 451 करोड़ की 106 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने चैत्र नवरात्र व श्रीराम नवमी की बधाई दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनपद कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो, यह एक सपना था लेकिन आज हकीकत बन चुका है।

पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी

कुशीनगर का एयरपोर्ट, अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा कि, अब हमें एथनॉल के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, अपनी चीनी मिलें ही एथनॉल का निर्माण करेंगी। एथनॉल से ही हमारे ट्रैक्टर, कार व मोटरसाइकिल चलेंगी। जनपद कुशीनगर अपनी पुरातन पहचान को बनाए रखते हुए अपनी एक नई आभा एवं नए कलेवर के साथ आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा कि कुशीनगर (Kushinagar)  मेरे लिए अपने घर जैसा है। लंबे समय तक आप सबके बीच रहकर यहां की समस्याओं को जानने तथा कार्य करने का मुझे लंबा अनुभव है। आपके बीच रहकर जो जाना और सीखा उस अनुभव का लाभ आज उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन में बीते 6 वर्ष में कार्ययोजना बनाकर किए गए कार्य से कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से कोई भी मासूम दम नहीं तोड़ेगा। इसके लिए हमने पुख्ता व्यवस्था कर दी है। कुशीनगर में भी मेडिकल कॉलेज होगा, पहले या एक सपना था लेकिन आज हकीकत है।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सदस्यता अभियान फेल, एक 1 करोड़ रखा था लक्ष्य जुड़े सिर्फ 30 लाख, सुनील बंसल आग बबूला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...