नई दिल्ली: जैसा कि आप जानतें है कोरोना काल मे कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा जिसके वजह से कई लोगों को आर्थिक और मानसिक समस्या का सामना करना पद रहा है, ऐसे मे एक ऐसा video सामने आया जिसे देखने के बाद आपके दिल को भी थोड़ा सुकून मिलेगा। दरअसल, ये विडियो एक लड़की का है।
जॉब मिलने के बाद उसे ऑफिस के बाहर डांस करते देखा गया। उसका रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह वाक्या ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को वहीं एक एक कर्मचारी ने शेयर किया है। रिएक्शन देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @dakara_spence द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तो मैंने इस युवा महिला को जॉब के लिए फाइनल किया। देखिए बाहर जाकर उसका रिएक्शन कैसा था।’ वीडियो में लड़की पार्किंग में खड़ी होकर डांस कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ऑफिस से बाहर निकलती है. उस वक्त बाहर कोई मौजूद नहीं था. वो पार्किंग के पास आकर खड़ी होती है और इधर-उधर देखने लगती है. जब उसे वहां कोई नजर नहीं आता, तो वो डांस करना शुरू कर देती है. कुछ सेकंड तक डांस करने के बाद वो वहां से निकल जाती है. लोगों को उसकी खुशी काफी पसंद आ रही है.