बिलासपुर: दुर्भाग्य कहे या फिर शौक क्योंकि शराब चीज ही ऐसी है कि हर कोई इसे पीना चाहता है और अपने होंठों से एक जाम लगाना चाहता है, फिर इसमे लड़के क्या और लड़की क्या क्योंकि ये जो तस्वीर है वह बता रही है कि लड़कों से ज्यादा उत्सुक लडकिया भी है,जो बिना डर और बिना शर्म के शराब दुकान में खड़े होकर शराब खरीदने लगी, जिसे हर किसी ने देखा, चूंकि लडकिया पहचान इसलिए नही आ सकती क्योंकि स्कार्फ पहने हुए थे,और इससे वे लोग पहचान नही आ रहे।
वैसे सोचा जाए तो यह कोई बड़ी बात नही है,क्योंकि इसकी लत ही ऐसी है और इसको पीने के लिए हर कोई तलबगार है,”वो कहते है न कि जी ललचाये रहा न जाये,बस इसी तर्ज पर शराब की आदत भी कुछ इसी तरह से है,जिसका सेवन एक बार कर लिया गया तो वह फिर इसे छोडऩे की हिम्मत नही कर सकता।
फिलहाल तो हम आपको यह तस्वीर इसलिए दिखा रहे थे कि हर व्हाट्सप और फेसबुक में वायरल हुआ है,और एक तस्वीर हमे भी मिली है,तो सोचा कि क्यों न इसमे एक खबर बना कर लड़कियो के भी शौक को बताया जाए।जहां एक तरफ लडकिया शराब की शौकीन दिखी,वही इसमे एक बात समझ नही आई कि फिर महिलाएं क्यों कहती है कि शराब बिक्री बन्द कर दिया जाए,जबकि हो सकता है लडकिया अपने पिता,अपनी माँ या फिर अपने खुद के लिए लेने आई हो।