1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. चेहरे पर करेगी उपाय पाय ग्लोइंग स्किन

चेहरे पर करेगी उपाय पाय ग्लोइंग स्किन

Care TIPS: जिंदगी में उल्टा सीधा खानपान सेहत पर बुरा असर करता है| जिसके कारण हमारे स्किन और चेहरे खराब हो जाता है| चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और निखार चला जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Face Care TIPS: जिंदगी में उल्टा सीधा खानपान सेहत पर बुरा असर करता है| जिसके कारण हमारे स्किन और चेहरे खराब हो जाता है| चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और निखार चला जाता है।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

इस दाग धब्बे दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिनका असर एक वक्त के बाद चला जाता है। लेकिन आज हम आप को बताएँगे घरेलू नुस्खे इस्तेमाल की मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं।

दही-तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामाग्री

एक चम्मच तेजपत्ता पाउडर

दो चम्मच दही

पढ़ें :- अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

एक चुटकी हल्दी

दो चम्मच शहद

फेस पैक बनाने का तरीका

सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर पाउडर बनाएं।

किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें।

पढ़ें :- Curd face pack: चाहे कितना भी टैनिंग हो दही के इस फेसपैक को लगाने से मिलेगा छुटकारा, एक हफ्ते में नजर आएगा फर्क

फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें।

एक बार चम्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें।

अब इस मिक्सचर में हल्दी और शहद एड करें।

इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें।

इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार है।

 

पढ़ें :- Side effects of applying vitamin E capsules: चेहरे पर करती हैं विटामिन ई कैप्सूल का अधिक इस्तेमाल तो हो सकती है टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या

ऐसे करें इस्तेमाल

अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोकर सुखाएं।

इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें।

सूख जाने तक ऐसे ही लगा रहने दें।

फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

हफ्ते में दो बार तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...