बालों के समस्या से आज कल हर कोई परेशान रहता है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह के चीजों का उपयोग करते हैं।
बालों के समस्या से आज कल हर कोई परेशान रहता है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह के चीजों का उपयोग करते हैं। बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन आज के समय की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के कारण आपके बाल डल और फ्रिजी हो जाते हैं। जिससे आपकी पर्सनेलिटी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
ग्लिसरीन एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जोकि आपकी स्कैल्प पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। इसके लिए नारियल के तेल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की डालकर मिलाएं। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।
ग्लिसरीन हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेंमंद होता है। सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच जैतून का तेल डालें। फिर आप इसमें एक चम्मच शहद और कुछ बूंदें ग्लिसरीन डालकर मिलाएं। फिर आप इस मिक्चर को अपने गीले बालों पर लगाकर करीब 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद आप साधारण पानी की मदद से हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में इसको दो बार लगाने से मदद मिलेगी।
दोमुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल या किसी भी कैरियर ऑयल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपकी दोमुंहे बालों की परेशानी दूर होगी और बाल भी मजबूत बनेंगे।