1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. गर्मी की छुट्टियों में जाएं यहां घूमने, टॉय ट्रेन का लें मजा पढे़ पूरी खबर

गर्मी की छुट्टियों में जाएं यहां घूमने, टॉय ट्रेन का लें मजा पढे़ पूरी खबर

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे जगहों के बारे मे जो गर्मी के मौसम में काफी बेहतरीन होता है। तो चलिए शुरू करते हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

दार्जिलिंग: अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे जगहों के बारे मे जो गर्मी के मौसम में काफी बेहतरीन होता है। तो चलिए शुरू करते हैं।

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में

दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं। क्या आप को पता है कि टूरिस्टों को लुभाने वाली दार्जिलिंग टॉय ट्रेन एक बार फिर  टूरिस्टों (Tourists) के शुरू हो गई है। तमाम खासियतों को अपने में समेटे विक्टोरिया युग की अद्भुत लोको इंजीनियरिंग ट्रेन यूनेस्को की धरोहर श्रेणी में आती है।

यात्रियों के लिए तीन महीने से अधिक समय बंद टॉय ट्रेन (toy train) बहाल कर दी गयी है। दार्जिलिंग हेरिटेज रेलवे (डीएचआर) की नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने यात्रियों के लिए इन पहाड़ियों पर चलने वाली टॉय ट्रेन को सोमवार की सुबह को फिर से हरी झंड़ी दिखायी। डीएचआर तीन भाप वाले इंजन को चलायेगा और सुबह नौ बजकर 25 मिनट से शाम चार बजे के बीच में यह छ्रेन चलेगी।

पढ़ें :- Famous Goddess Temples of Lucknow: इस नवरात्रि मनोकामनाएं पूरी करने इन देवी मंदिर में करें दर्शन, होगी मन की मुराद पूरी

कुल 6 टॉय ट्रेनें फिलहाल चलेंगी जिनमें 4 स्टीम इंजन व बाकी के 2 डीजल इंजन वाली होंगी। डीजल जॉय राइड में प्रति यात्री खर्च कुछ कम होगा और केवल 1 हजार रुपये लगेंगे। वहीं स्टीम जॉय राइड में लगभग डेढ़ हजार रुपये खर्च होंगे। दार्जिलिंग – हिमालयन रेलवे की ओर से स्वाधीनता दिवस पर ही टाइम टेबल सामने लाया गया।

ट्रेन के सभी कोच प्रथम श्रेणी के हैं और और इसकी यात्रा में रेलवे संग्रहालय का दौरा करना भी शामिल है। इस टॉय ट्रेन की यात्रा के लिए देश के आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक की जाती हैं। कोविड-19 के कारण डीएचआर की आवाजाही साढ़े तीन महीने से अधिक समय के लिए स्थगित कर दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...