1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महात्मा गांधी की जयंती पर ट्रेंड हो रहा गोडसे, वरुण गांधी बोले-ऐसा करने वाले देश को कर रहे शर्मसार

महात्मा गांधी की जयंती पर ट्रेंड हो रहा गोडसे, वरुण गांधी बोले-ऐसा करने वाले देश को कर रहे शर्मसार

 Mahatma Gandhi birth anniversary: महात्मा गांधी की जयंती ( Mahatma Gandhi birth anniversary ) पर ट्वीटर पर 'नाथूराम गोडसे जिंदाबाद' ('Nathuram Godse Zindabad') ट्रेंड हो रहा है। इसको लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गोडसे को ट्रेंड कराने वालों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। साथ ही कहा कि, गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

 Mahatma Gandhi birth anniversary: महात्मा गांधी की जयंती ( Mahatma Gandhi birth anniversary ) पर ट्वीटर पर ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ (‘Nathuram Godse Zindabad’) ट्रेंड हो रहा है। इसको लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गोडसे को ट्रेंड कराने वालों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। साथ ही कहा कि, गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।

पढ़ें :- UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10वीं के 89.55 फीसदी तो 12वीं के 82.60 प्रतिशत छात्र पास

वरुण गांधी (Varun Gandhi)  ने ट्वीट कर कहा है कि, भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

पढ़ें :- ब्रज के चहुंमुखी विकास के लिए रहूंगी तत्पर, भाजपा ने विलुप्त धरोहरों को संजोया : हेमा मालिनी

‘गोडसे जिंदाबाद’ (‘Nathuram Godse Zindabad’) ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं। बता दें कि, ट्विटर पर नाथूराम गोडसे जिंदाबाद (‘Nathuram Godse Zindabad’) हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं और इसे ट्रेंड कराया जा रहा है। हालांकि, पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने इस मौके पर महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था। उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...