लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ में हुए उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की हार हुई है। भाजपा प्रत्याशी की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।
Gola Gokarnath by-election 2022: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ में हुए उपचुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की हार हुई है। भाजपा प्रत्याशी की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई। यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है। आभार गोला गोकर्णनाथ वासियों।
उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में @BJP4UP की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!
यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।
आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!
पढ़ें :- Good Initiative : स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ने मरीजों की सेवा कर मनाया जन्म दिन
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विट कर लिखा है कि, गोला गोकर्णनाथ में अमन गिरि जी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के नाम/काम/विकास/सुशासन एवं पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी की कुशल रणनीति और टीम वर्क का कमल खिला है। कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन,जनता के प्रति आभार,अमन जी को बधाई। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जीत पर बधाई दी है।
गोला गोकर्णनाथ में श्री अमन गिरि जी की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नाम/काम/विकास/सुशासन एवं पार्टी अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी की कुशल रणनीति और टीम वर्क का कमल खिला है! कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन,जनता के प्रति आभार,अमन जी को बधाई!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 6, 2022
पढ़ें :- प्रो. पीके मिश्रा का इस्तीफा, तो विनय पाठक पर गंभीर आरोपों के बाद राजभवन की 'मेहरबानी' का क्या है 'राज'?
उन्होंने कहा कि, आज गोला_गोकर्णनाथ_उपचुनाव में भाजपा ने फिर नया इतिहास रचा है। रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त करने पर अमन गिरी जी को हार्दिक शुभकामनाएं और विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता का हृदय तल से आभार।
आज #गोला_गोकर्णनाथ_उपचुनाव में भाजपा ने फिर नया इतिहास रचा है। रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त करने पर श्री #अमन_गिरी_जी को हार्दिक शुभकामनाएं और विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता का हृदय तल से आभार @myogiadityanath @BJP4UP pic.twitter.com/hJgH4fNhDB
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 6, 2022