1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Gold Price : सोना खरीदने वालों का सुनहरा मौका, फ्यूचर मार्केट में इतना सस्ता हुआ सोना

Gold Price : सोना खरीदने वालों का सुनहरा मौका, फ्यूचर मार्केट में इतना सस्ता हुआ सोना

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने एवं चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:32 बजे चार जून में डिलिवरी वाले सोने का रेट 186 रुपये यानी 0.38 फीसदी की टूट के साथ 48,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने एवं चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:32 बजे चार जून में डिलिवरी वाले सोने का रेट 186 रुपये यानी 0.38 फीसदी की टूट के साथ 48,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। बुधवार को फ्यूचर मार्केट में जून कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 48,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 209 रुपये यानी 0.42 फीसदी की टूट के साथ 48,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का रेट 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

पढ़ें :- 'कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है,' महाराष्ट्र में PM मोदी का राहुल गांधी पर तीखा हमला

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 11:33 बजे जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 274 रुपये यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 72,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,374 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, सितंबर 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 326 रुपये यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 73,153 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 73,479 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

सोने का वैश्विक भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 9.30 डॉलर यानी 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 1,872.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 2.59 डॉलर यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 1,872.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

पढ़ें :- 4 Naxalites Killed : महाराष्ट्र में एनकाउंटर में मारे गए 4 नक्सली, चुनावों में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत

इसी तरह कॉमेक्स पर जुलाई में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.46 फीसदी की टूट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.06 डॉलर यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 27.79 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...