1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today, 02 March, 2023:  सोने-चांदी के भावों में गिरावट जानिए आज के रेट

Gold Price Today, 02 March, 2023:  सोने-चांदी के भावों में गिरावट जानिए आज के रेट

वैश्विक बाजार में आज gold-Silver के भावों में मजबूती देखी जा रही है। लेकिन, Domestic futures market में सर्राफा की कीमतों में नरमी बनी हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold Price Today, 02 March, 2023 : वैश्विक बाजार में आज gold-Silver के भावों में मजबूती देखी जा रही है। लेकिन, Domestic futures market में सर्राफा की कीमतों में नरमी बनी हुई है। mcx पर सोना अप्रैल वायदा 18 रुपये की गिरावट के साथ 55,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। mcx चांदी मार्च वायदा 158 रुपये की गिरावट के साथ 64,338 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।

पढ़ें :- Akasa Air : ये कंपनी 1000 कर्मचारियों की करेगी हायरिंग, छंटनी के दौर में उम्मीद की किरण

बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 55,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। वहीं, चांदी मार्च वायदा 64, 541 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव मजबूत बोले जा रहे हैं। हाजिर सोना 8.16 डॉलर की मजबूती के साथ 1,833.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर चांदी में 0.06 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 20.94 डॉलर प्रति औंस पर है।

 

 

पढ़ें :- Gold Price Today, 24 March 2023: ग्लोबल मार्केट में आज सोना-चांदी स्थिर से मजबूत , जाने आज का भाव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...