HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today: सोने-चांदी में फिर आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव

Gold Price Today: सोने-चांदी में फिर आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव

सोना 57 रुपये गिरकर 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 46,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 66,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली में सोमवार को सोने में हल्की गिरावट देखी गई। सोना 57 रुपये गिरकर 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 46,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 66,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पढ़ें :- Toll Tax Free: वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी; इस शहर में नहीं देना होगा टोल टैक्स

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के आज में गिरावट के साथ कामकाज देखा जा रहा है। सोना जून वायदा 5 रुपये की मामूली नरमी के साथ 46,414 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं चांदी की मई वायदा 67 रुपये की तेजी के साथ 66,195 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 12.97 डॉलर की गिरावट के साथ 1,731.05 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.42 डॉलर की गिरावट के साथ 24.84 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

जानिए महानगरों में सोने का भाव 

दिल्ली

22ct Gold : Rs. 45710
24ct Gold : Rs. 49870
Silver Price : Rs. 66300

लखनऊ

22ct Gold : Rs. 45710
24ct Gold : Rs. 49870
Silver Price : Rs. 66300

पढ़ें :- Bonus Stocks : शक्ति पम्प ने 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर देने का ऐलान किया, रिटर्न भी मिला धुआंधार

जयपुर

22ct Gold : Rs. 45710
24ct Gold : Rs. 49870
Silver Price : Rs. 66300

कोलकाता

22ct Gold : Rs. 45860
24ct Gold : Rs. 48560
Silver Price : Rs. 66300

मुंबई

22ct Gold : Rs. 44760
24ct Gold : Rs. 45760
Silver Price : Rs. 66300

हैदराबाद

22ct Gold : Rs. 43560
24ct Gold : Rs. 47520
Silver Price : Rs. 71900

पढ़ें :- Forbes List 2024 : देश के टॉप-100 उद्योगपतियों की संपत्ति पहली बार 90 लाख करोड़ रुपए पार, 2020 की तुलना में दोगुना इजाफा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...