1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price update: सोने के दाम में 3 दिन आई जबरदस्त गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी जाने कीमत

Gold Price update: सोने के दाम में 3 दिन आई जबरदस्त गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी जाने कीमत

तीन दिन बढ़ोतरी के बाद सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट हुई। अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के बीच भारतीय बाजारों में आज (25 मई) सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.22% गिरकर 48,444 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 0.46% गिरकर 71,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: तीन दिन बढ़ोतरी के बाद सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट हुई। अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के बीच भारतीय बाजारों में आज (25 मई) सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.22% गिरकर 48,444 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 0.46% गिरकर 71,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

आपकों बता दें, पिछले सत्र में, सोना 0.26% बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 1% से अधिक बढ़ गई थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी-कमोडिटी रिसर्च, नवनीत दमानी कहते हैं, घरेलू कीमतें, 48,400- 48,900 की सीमा में हो सकती हैं, जबकि कॉमेक्स पर रेंज 1865-1900 डॉलर के बीच हो सकती है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत में 136 रुपए की गिरावट हुई। जबकि चांदी की कीमत में 67 रुपए की गिरावट हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48540 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44460 रुपए है। यह आज का फाइनल रेट नहीं है। दिनभर उतार चढ़ाव होते रहेंगे। शाम पांच बजे के बाद फाइनल रेट आता है।

धातुशुद्धताकीमत प्रति 10 ग्राम
सोना999(24 कैरेट)48536 रुपए
सोना995(23 कैरेट)48342 रुपए
सोना916(22 कैरेट)44459 रुपए
सोना750(18 कैरेट)36402 रुपए
सोना585(14 कैरेट)28394 रुपए
चांदी99970948 रुपए किलो

अंतराष्ट्रीय बाजारों में, सोने की दरों में आज गिरावट आई क्योंकि बेहतर जोखिम लेने की क्षमता ने अंतरराष्ट्रीय इक्विटी बाजारों को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी ने कीमती धातु की गिरावट को सीमित कर दिया। हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,876.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7% गिरकर 27.60 डॉलर प्रति औंस पर थी, जबकि प्लैटिनम 1,174 डॉलर पर स्थिर था।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...