1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold rate: आज फिर सस्ता हुआ सोना, भाव जान आज ही कर लेंगे ख़रीदारी

Gold rate: आज फिर सस्ता हुआ सोना, भाव जान आज ही कर लेंगे ख़रीदारी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: मंगलवार को देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड (MCX Gold Price) के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सुबह सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 18.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,876.00 रुपये के लेवल पर हो रही थी। इसके अलावा चांदी की मार्च फ्यूचर ट्रेडिंग 356 रुपये की तेजी के साथ 65,785.00 के लेवल पर हो रही थी।

पढ़ें :- DGCA New Rule : एक ही पीएनआर पर बच्चों को फ्लाइट में मिलेगी अलग सीट, Air Passenger को मिली सुविधा

इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। आइए चेक करें राजधानी में आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार-22 कैरेट गोल्ड – 47660 रुपये, 24 कैरेट गोल्ड – 51990 रुपये, चांदी का भाव – 65600 रुपये है।

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 1.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,838.33 डॉलर प्रति औंस के रेट पर है। वहीं, चांदी के कारोबार की बात करें तो यह 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 25.21 डॉलर के लेवल पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...