1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GOLD RATE: जानिए आज कितना लुढ़का सोने का भाव, चांदी में उतार-चढ़ाव जारी

GOLD RATE: जानिए आज कितना लुढ़का सोने का भाव, चांदी में उतार-चढ़ाव जारी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बीते कल में सोने की 5 दिन की लगातार गिरावट के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर आज सोने का  भाव क्या है। दरअसल, पिछले सत्र में गिरावट के बाद मंगलवार को सोने की कीमत 45,950 रुपये बढ़कर 24 कैरेट सोने की 45,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके विपरीत चांदी की कीमत 1 किलो के भाव से घटकर 66,600 रुपये रह गई।

पढ़ें :- आयकर विभाग और चुनाव आयोग BJP की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं...IT की नोटिस पर बोले अजय माकन

आपको बता दें, अगस्त 2020 के बाद से सोने की कीमतें करीब 11,000 रुपये गिर गई हैं जब कीमती धातु ने ऑल टाइम रेट 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सेंध लगाया। विश्लेषकों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कीमतों में रिकवरी के चलते पिछले हफ्ते भर में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव बना रहा। पिछले छमाही में सोने की कीमत 10,000 रुपये या 18 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम से अधिक फिसल गई है। सोने की कीमत करों और शुल्कों के आधार पर राज्य से राज्य में भिन्न होती है, साथ ही विभिन्न आभूषण दुकानों पर शुल्क भी लगाना पड़ता है।

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

नई दिल्ली आज 22 कैरेट सोना बढ़कर 45,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 44,950 रुपये है। इसी तरह चेन्नई में सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 43,560 रुपये है और कोलकाता में सोने की कीमत 45,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बैंगलोर में सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 43,060 रुपये तक बढ़ गई। इस बीच, आज, 2 मार्च, शेयर बाजारों में इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर जारी है। सेंसेक्स 50,250 से ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 ने सुबह के सत्र के दौरान 14,875 के आसपास प्रदर्शन किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...