1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate Today: सोना खरीदने से पहले आज यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Rate Today: सोना खरीदने से पहले आज यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम सोने का भाव

सोने के भावों में आज भी तेजी कायम है. फेड के अगली बार प्रमुख ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर में कमजोरी आते हुए देखी गई है, जिसका असर सर्राफा की कीमतों पर देखा जा रहा है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold Rate Today: सोने के भावों में आज भी तेजी कायम है. फेड के अगली बार प्रमुख ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर में कमजोरी आते हुए देखी गई है, जिसका असर सर्राफा की कीमतों पर देखा जा रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने के भावों में बढ़त देखी जा रही है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखा जा रहा है.

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

एमसीएक्स सोना अक्टूबर (mcx gold october) वायदा 0.17 फीसदी यानी 88 रुपये की तेजी के साथ 51,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.64 फीसदी यानी 368 रुपये की तेजी के साथ 57,987 रुपये प्रति किलो पर नजर आया है.

आपको बता दें, गुरुवार को सोना अक्टूबर वायदा 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था और एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 57,619 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

  • मुंबई – 22 कैरेट सोने के रेट 47,100 रु प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता- 22 कैरेट सोने के रेट 47,100 रु प्रति 10 ग्राम
  • हैदराबाद- 22 कैरेट सोने के रेट 47,100 रु प्रति 10 ग्राम
  • केरल – 22 कैरेट सोने के रेट 47,100 रु प्रति 10 ग्राम
  • दिल्ली – 22 कैरेट सोने के रेट 47,250 रु प्रति 10 ग्राम
  • पुणे और वडोदरा में 22 कैरेट सोने के रेट 47,130 रु प्रति 10 ग्राम
  • जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,250 रु प्रति 10 ग्राम

 

पढ़ें :- Elon Musk India Visit cancelled : एलन मस्क ने अचानक रद्द की भारत यात्रा, PM मोदी से करने वाले थे मुलाकात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...