1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate Today: 8500 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, जाने 10 ग्राम के सोने का भाव

Gold Rate Today: 8500 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, जाने 10 ग्राम के सोने का भाव

सोने-चांदी के दामों में आज भी सुस्ती नजर आई। हालांकि सोना वायदा अच्छी तेजी के साथ आरम्भ हुआ था, चांदी में निरंतर दूसरा दिन है, जब कमी देखी जा रही है। बृहस्पतिवार को सोने के अगस्त वायदा में बहुत उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सोने-चांदी के दामों में आज भी सुस्ती नजर आई। हालांकि सोना वायदा अच्छी तेजी के साथ आरम्भ हुआ था, चांदी में निरंतर दूसरा दिन है, जब कमी देखी जा रही है। बृहस्पतिवार को सोने के अगस्त वायदा में बहुत उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ।

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

इंट्रा डे में सोना वायदा 48290 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंचा, मगर वहां पर अधिक समय तक टिक नहीं सका। आखिर में 47910 रुपये पर जाकर बंद हुआ। आज सोना वायदा हल्की बढ़त पर खुला मगर अब इसमें सुस्ती नजर आ रही है। इस सप्ताह सोना वायदा लगभग 350 रुपये महंगा हुआ है।

इस सप्ताह सोने की चाल (5-9 जुलाई)

  • दिन- सोना (MCX अगस्त वायदा)
  • सोमवार- 47299/10 ग्राम
  • मंगलवार- 47684/10 ग्राम
  • बुधवार- 47910/10 ग्राम
  • गुरुवार- 47721/10 ग्राम
  • शुक्रवार- 47700/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते सप्ताह सोने की चाल (28 जून-2 जुलाई)

  • दिन- सोना (MCX अगस्त वायदा)
  • सोमवार- 47008/10 ग्राम
  • मंगलवार- 46555/10 ग्राम
  • बुधवार- 46839/10 ग्राम
  • गुरुवार- 47039/10 ग्राम
  • शुक्रवार- 47285/10 ग्राम

बीते वर्ष कोरोना खतरे के कारण लोगों ने सोने में खूब निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का दाम 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, मतलब अब भी लगभग 8500 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver

बृहस्पतिवार को चांदी में फिर बड़ी गिरावट आई, चांदी सितंबर वायदा 400 रुपये की कमजोरी के साथ बंद हुआ. आज इसमें फिर से 300 रुपये की कमी देखी जा रही है. मतलब दो दिन में चांदी वायदा 700 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हो चुका है.

पढ़ें :- फंड की कमी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार,जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...