1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Rate Today : धनतेरस-दिवाली से पहले सोना हुआ महंगा, चेक करें आज का रेट

Gold Rate Today : धनतेरस-दिवाली से पहले सोना हुआ महंगा, चेक करें आज का रेट

Gold Rate Today : धनतेरस-दिवाली (Dhanteras-Diwali) पर अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके यह खबर आपके लिए थोड़ा मायूस करने वाली है। सोने-चांदी (Gold -Silver) की गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लग गया है। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी (Gold -Silver)  के भाव में आज तेजी नजर आ रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold Rate Today : धनतेरस-दिवाली (Dhanteras-Diwali) पर अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके यह खबर आपके लिए थोड़ा मायूस करने वाली है। सोने-चांदी (Gold -Silver) की गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लग गया है। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी (Gold -Silver)  के भाव में आज तेजी नजर आ रही है।

पढ़ें :- Breaking News : बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान, जानें किसके खाते में आई कितनी सीट, देखें पूरी सूची

बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना-चांदी (Gold -Silver)  दोनों महंगा हुए हैं। जबकि एमसीएक्स (MCX) पर दोपहर को 5 दिसंबर का सोने का वायदा भाव चढ़कर 50255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी भी तेज होकर 56061रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

आईबीजेए (IBJA) के तरफ से जारी रेट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव महज 11 रुपये महंगा होकर 50247 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 172 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 55778 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें आईबीजेए (IBJA)  के तरफ से जारी यह औसत रेट है, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी (GST) और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold -Silver)  इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

अगर सर्राफा बाजारों के रेट की बात करें तो अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6007 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20230 रुपये सस्ती है।

पढ़ें :- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोला UN, 'ह​म उम्मीद करते हैं कि हर किसी के अधिकारों की जाएगी रक्षा'

जीएसटी समेत सोने का आज का भाव

जीएसटी (GST)  समेत 24 कैरेट सोने का भाव 51754 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है। 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी (GST)  के साथ 51547 रुपये पर है। आज यह 50046 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46026 रुपये प्रति 10 ग्राम  है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी (GST)  के साथ सोने की कीमत 47406 रुपये है। इसमें 85 प्रतिशत गोल्ड होता है।

18 कैरेट गोल्ड का रेट 37685 रुपये पर है और जीएसटी (GST)  के साथ इसकी कीमत अब 38815 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29395 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें जीएसटी (GST)  जोड़ लें तो इस सोने का भाव 30276 रुपये पर पहुंच गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...