1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate Today: सोना खरीदने का आज शानदार मौका, जाने 10 ग्राम का भाव

Gold Rate Today: सोना खरीदने का आज शानदार मौका, जाने 10 ग्राम का भाव

बीते कुछ समय से सोने की कीमतों में निरंतर गिरावट का रुख बना हुआ है। वैश्विक बाजार से भी सोने को उतना सपोर्ट नहीं प्राप्त हो पा रहा है। वहीं अंतिम कारोबारी सत्र में गोल्ड फ्यूचर भी गिरा है।  बीते कारोबारी सत्र में सोने दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में 169 रुपये की कमी दर्ज हुई थी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बीते कुछ समय से सोने की कीमतों में निरंतर गिरावट का रुख बना हुआ है। वैश्विक बाजार से भी सोने को उतना सपोर्ट नहीं प्राप्त हो पा रहा है। वहीं अंतिम कारोबारी सत्र में गोल्ड फ्यूचर भी गिरा है।  बीते कारोबारी सत्र में सोने दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में 169 रुपये की कमी दर्ज हुई थी, जिसके पश्चात् बाजार में इसका दाम 46,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

आपको बता दें। वहीं, चांदी के दामों में भी 300 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट आई तथा धातु 67,611 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। हालांकि, यदि GoldPrice.org के इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार प्रातः गोल्ड-सिल्वर फ्यूचर की चाल पर दृष्टि डालें तो यहां बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है। पोर्टल के अनुसार, आज भारतीय समयानुसार प्रातः 09.06 पर MCX पर गोल्ड में 0.23 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही है तथा धातु 1810।61 के स्तर पर है। वहीं, चांदी में 0.80 फीसदी की उछाल आई है तथा सिल्वर 26.30 के स्तर पर है।

वही यदि कल के वायदा दामों पर नजर डालें तो हाजिर मांग कमजोर रहने का प्रभाव नजर आया। यहां सोने का दाम 190 रुपये की गिरावट के साथ 47,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह की डिलिवरी के लिये सोने के दाम 190 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 8,940 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं चांदी के दाम 407 रुपये की कमी के साथ 68,890 रुपये प्रति किलो रह गया। सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का दाम 407 रुपये मतलब 0.59 प्रतिशत की कमी के साथ 68,890 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,327 लॉट के लिये सौदे किये गये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...