1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Gold Rate Today: सोना खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका आज, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम सोने के रेट

Gold Rate Today: सोना खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका आज, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम सोने के रेट

नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 48,960.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 44,880.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold Rate Today: नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 48,960.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 44,880.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल की तुलना में सोना आज 140.0 रुपये अधिक रहा। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 63,240.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल सफेद धातु की कीमत 62,940.0 रुपये थी।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का फरवरी वायदा 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी का मार्च वायदा आज 61750 रुपये प्रति किलोग्राम के आसापास कारोबार कर रहा है।

विदेशी बाजार में भाव

हाजिर सोना 0022 GMT के हिसाब से 1,818.87 डॉलर प्रति औंस पर कायम रहा. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,818.50 डॉलर पर पहुंच गया.

हाजिर चांदी 0.1 प्रतिशत बढ़कर 23.02 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.3 प्रतिशत बढ़कर 974.43 डॉलर और पैलेडियम 1,874.66 डॉलर पर सपाट था.

यहां जाने अपने शहर में 22 कैरेट सोने के दाम  

चेन्नई

गोल्ड रेट करीब 45320 रुपए प्रति दस ग्राम

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

मुंबई

सोने का भाव लगभग 47090 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली

सोने का भाव करीब 47140 रुपए प्रति दस ग्राम

कोलकाता 

सोने की कीमतें करीब 47300 रुपए प्रति 10 ग्राम

बैंगलुरू

सोने का भाव करीब 44970 रुपए प्रति 10 ग्राम

हैदराबाद

सोने का भाव करीब 44970 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

केरल 

सोने का भाव करीब 44970 रुपए प्रति 10 ग्राम

अहमदाबाद

सोने का भाव करीब 46490 रुपए प्रति दस ग्राम है.

लखनऊ

सोने का भाव करीब 45790 रुपए प्रति दस ग्राम है.

पटना

सोने का भाव करीब 46450 रुपए प्रति दस ग्राम

नागपुर

सोने का भाव करीब 47090 रुपए प्रति दस ग्राम

विशाखापट्टनम

सोने का भाव करीब 44970 रुपए प्रति 10 ग्राम

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से दावेदारी पर बृजभूषण शरण सिंह, बोले - ' होइहि सोइ जो राम रचि राखा...'

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...