1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold-Silver Rate: सोना खरीदने के लिए सुनहरा अवसर, नवरात्र से पहले दामों में आई गिरावट

Gold-Silver Rate: सोना खरीदने के लिए सुनहरा अवसर, नवरात्र से पहले दामों में आई गिरावट

Gold-Silver Rate: शारदीय नवरात्र से पहले घरेलू बाजार के सोने की कीमतों (gold prices) में गिरावट दर्ज की गयी है। दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई है। ऐसे में दामों में कमी का इंतजार कर रहे लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी और वो सोने  (gold) की खरीद कर सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gold-Silver Rate: शारदीय नवरात्र से पहले घरेलू बाजार के सोने की कीमतों (gold prices) में गिरावट दर्ज की गयी है। दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई है। ऐसे में दामों में कमी का इंतजार कर रहे लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी और वो सोने  (gold) की खरीद कर सकते हैं।

पढ़ें :- बीजेपी की पहचान झूठ और लूट की बनी, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बनाया सबसे बड़ा गोदाम :अखिलेश यादव

बता दें कि, एमसीएक्स पर सोना (gold) वायदा 0.35 फीसदी नीचे 46600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 0.6 फीसदी नीचे 60623 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बता दें कि, पीली धातु पिछले साल प्रति 10 ग्राम की कीमत 56200 तक पहुंच गयी थी।

अगस्त में सोने (gold) के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। वहीं, दामों में कमी होने के बाद त्योहारी सीजन में ग्राहकों द्वारा खरीद की संभावना बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वैश्विक बाजारों में मजबूत डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल के दबाव में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...