1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda News : विद्युत लाइनमैन हत्या मामले में SOG सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित, सपा ने उच्चस्तीय जांच की मांग

Gonda News : विद्युत लाइनमैन हत्या मामले में SOG सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित, सपा ने उच्चस्तीय जांच की मांग

यूपी (UP) के गोण्डा जिले (Gonda District) में नवाबगंज थाना (Nawabganj Police Station) परिसर में पूछताछ के दौरान विद्युत लाइनमैन (Electrical Lineman) की मौत हुई थी। इस मामले में गोण्डा पुलिस (Gonda Police) की हो रही किरकिरी के बीच एसओजी और थाने में तैनात कुल आठ अन्य पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने तत्काल प्रभाव से रविवार को निलंबित कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोण्डा। यूपी (UP) के गोण्डा जिले (Gonda District) में नवाबगंज थाना (Nawabganj Police Station) परिसर में पूछताछ के दौरान विद्युत लाइनमैन (Electrical Lineman) की मौत हुई थी। इस मामले में गोण्डा पुलिस (Gonda Police) की हो रही किरकिरी के बीच एसओजी और थाने में तैनात कुल आठ अन्य पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने तत्काल प्रभाव से रविवार को निलंबित कर दिया है। जबकि इस मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह (Nawabganj Police Station Tej Pratap Singh) और एसओजी प्रभारी अमित यादव (SOG in-charge Amit Yadav) पूर्व में सस्पेंड किये गये जा चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक इस मामले में दस पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

आकाश तोमर ने बताया कि गत 14 सितम्बर को विद्युतलाइन मैन देव नारायण यादव (Dev Narayan Yadav) को हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिये थाना लाया गया था। जहां पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ने पर देव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होनें बताया कि परिजनों के आरोप पर फिलहाल जांच में प्रथमदृष्टया प्रकाश में आये दस आरोपियों पर कार्रवाई की गयी है फिलहाल जांच के दायरे जो भी शख्स आ रहा है उससे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को इन सभी की भूमिका की गहराई से हर पहलू पर जांच करने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें बताया कि आरोपियों में नवाबगंज के तात्कालीन थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ,एसओजी प्रभारी अमित यादव , उपनिरीक्षक आलोक (सर्विलास सेल गोण्डा), हे़ड कांस्टेबल मिथलेश सिंह(थाना नवाबगंज),आरक्षी धर्मेन्द्र (थाना नवाबगजं), आरक्षी मनोज (थाना नवाबगंज),हे़ड कांस्टेबल राकेश सिंह (एसओजी टीम गोण्डा), हे़ड कांस्टेबल अरुण यादव (एओजी टीम गोण्डा),आरक्षी आदित्य पाल (एसओजी टीम गोण्डा) और आरक्षी अमित पाठक (एसओजी टीम गोण्डा) शामिल है।

बता दें कि मृतक देव नारायण यादव (Dev Narayan Yadav) के परिजनों सपा नेता सूरज सिंह संग डीएम से मिलकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल के प्रभारी संतोष कुमार सिंह को एसओजी (स्वाट) के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मृतक के पिता रामवरन यादव ने बताया कि उसने डीएम से मिलकर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

पढ़ें :- RBI 2000 रुपये के नोट एक अप्रैल को नहीं करेगा स्वीकार, यह है कारण
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...